जैसलमेर की रेवंत सिंह की ढाणी के आगे जोधपुर-बाड़मेर लिंक रोड पर सड़क किनारे भारी मात्रा में कारतूस के खोल मिलने पर सभी चौंक गए।
लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी दी। मौके पर एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंची और कारतूस के खाली खोल की जांच की। एसएचओ सवाई सिंह ने बताया- रोड किनारे अलग अलग ब्रांड के करीब 207 कारतूस के खोल मिले। लगता है कोई इनको यहां फेंक गया है। सभी कारतूस के खोल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस इनको यहां लाने वाले की तलाश कर रही है। बिखरे पड़े मिले 207 कारतूस के खोल
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे के करीब सूचना मिली कि रेवंत सिंह की ढाणी के आगे जोधपुर-बाड़मेर लिंक रोड पर सड़क के किनारे बहुत सी संख्या में कारतूस बिखरे पड़े हैं। सूचना के बाद तुरंत मौके पर जाकर पड़ताल की। मौके पर कारतूस के खोल बरामद हुए। पड़ताल करने पर करीब 207 अलग-अलग ब्रांड के खाली खोल बरामद हुए। इनमें 7.62 एमएम के 95 खोल, एसएलआर के 69, पॉइंट 56 के 16 और 9 एमएम के 27 कारतूस के खाली खोल बरामद हुए हैं। सबको जब्त कर थाने लाया गया और अब जांच की जा रही है कि ये यहां कैसे आए और इनको कौन फेंक गया।