जॉर्जिया में मरे 12 लोगों में से 10 पंजाबी:दंपती की पहली सालगिरह थी, हादसे के दिन युवक ने जन्मदिन मनाया; गैस-लीक से जान गई

यूरोपीय देश जॉर्जिया के एक रेस्तरां में एक साथ 12 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। इनमें 11 मृतक भारत के और 1 जॉर्जिया देश का ही नागरिक है। वहीं, इन 11 लोगों में भी 10 लोग अकेले पंजाब के हैं। इन पंजाबियों में एक नवदंपती था, जो अपनी शादी की पहली सालगिरह हिल स्टेशन पर ही मनाने वाला था। वहीं, एक 26 वर्षीय युवक का 14 दिसंबर को ही जन्मदिन था। इसी दिन ये सभी लाशें रेस्तरां से बरामद हुईं। इन लोगों के घर वालों को जैसे ही इनके मरने की सूचना मिली, उनके यहां चीख पुकार मच गई। अब ये लोग परिजनों के शव भारत लाने की गुहार राज्य और केंद्र सरकार से लगा रहे हैं। यहां पढ़ें 5 मृतकों की कहानियां… 1. बेहतर भविष्य के लिए जॉर्जिया गईं अमरिंदर कौर
पंजाब के पटियाला जिले के मेहमा गांव की रहने वाली अमरिंदर कौर उन 12 लोगों में से एक हैं, जिन्होंने रेस्तरां में अपनी जान गंवाई है। 32 साल की अमरिंदर कौर 12वीं तक पढ़ी थीं और बेहतर भविष्य बनाने के लिए 2015 में जॉर्जिया गई थीं। उनके पिता ने उन्हें जॉर्जिया भेजने के लिए अपनी 4 एकड़ जमीन तक बेच दी थी। अमरिंदर कुछ सालों से एक होटल में काम कर रही थीं। उनका बीच-बीच में छुट्‌टियों पर घर भी आना- मनाने था। 2. 18 दिसंबर को पहली सालगिरह मनाने वाला था दंपती
पटियाला के ही समाना के एक दंपती की भी उक्त घटना में मौत हो गई है। इनकी पहचान रविंदर सिंह (32) और गुरविंदर कौर (30) के रूप में हुई है। रविंदर के बड़े भाई प्रदीप सिंह ने बताया कि उनका भाई पिछले साल जॉर्जिया गया था। वह 18 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने वाला था। प्रदीप का कहना है कि वह 3 भाई थे और रविंदर सबसे छोटा था। 3. परिवार को 2 दिन बाद मिली बेटे की मौत की सूचना
मोगा के गांव घाल कलां के गगनदीप सिंह (24) की भी इसी हादसे में मौत हो गई। मृतक गगनदीप सिंह के दादा बसंत सिंह ने बताया कि गगनदीप सिंह पहले दुबई गया था। वह 4 महीने पहले जॉर्जिया गया था। परिवार के मुताबिक, उन्हें सोमवार को सूचना मिली कि गगनदीप की मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि परिवार मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। परिवार का कहना है कि उनके पास गगनदीप के शव को भारत लाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। परिवार ने सरकार से शव को भारत लाने की अपील की है। 4. शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया, मौत की सूचना मिली
पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना शहर में रहने वाले समीर कुमार (26) ने भी इस हादसे में जान गंवा दी है। वह करीब 6 महीने पहले जॉर्जिया गए थे। समीर के भाई गुरदीप कुमार ने बताया है कि 14 दिसंबर को समीर का जन्मदिन था। गुरदीप बताते हैं कि उन्होंने पहले समीर को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद इंटरनेट से रेस्टोरेंट का नंबर निकाला और फोन किया तो मैनेजर ने बताया कि रेस्तरां में हादसा हो गया है। कमरों में सो रहे 12 लोगों की गैस लीकेज के कारण मौत हो गई है। इसमें समीर भी शामिल था। 5. मौत वाले दिन ही परिवार से बात की
मृतकों में जालंधर के लद्देवाली के कोट रामदास मोहल्ला निवासी रविंदर काला भी शामिल हैं। रविंदर 8 साल से विदेश में थे। वह 5 साल दुबई में रहे। इसके बाद 3 साल से जॉर्जिया में रह रहे थे। परिवार ने रविंदर से आखिरी बार शुक्रवार को बात की थी। रविंदर 5 साल के वर्क परमिट पर जॉर्जिया में थे। वहां उन्होंने परमानेंट रेजिडेंस के लिए भी अप्लाई कर रखा था। रविंदर के परिवार में उसकी पत्नी कंचन, 2 बेटियां और 7 साल का बेटा है। जॉर्जिया प्रशासन ने घटना पर क्या कहा
दुर्घटना के बारे में जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी। वहीं, जॉर्जिया सरकार का कहना है कि बीते शुक्रवार को इन सभी लोगों की मौत रेस्तरां में लीक हुई कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से हुई है। ये सभी 12 लोग गुडौरी हिल स्टेशन के स्की रेस्तरां में काम करते थे। जब गैस का रिसाव हुआ तब ये लोग रेस्तरां की दूसरी मंजिल पर अपने कमरों में सोए हुए थे। जॉर्जिया प्रशासन का कहना है कि गैस का रिसाव तब हुआ जब इलाके में बिजली जाने पर रेस्तरां में मौजूद पावर जनरेटर चालू हो गया। इससे रेस्तरां में गैस लीक हुई और दूसरी मंजिल पर कमरों में सोए सभी कर्मचारी नींद में ही मर गए। दूसरे दिन शनिवार को इनकी लाशें कमरों में ही मिलीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *