जॉर्जिया में मारे गए 11 युवाओं में से 4 के शव अमृतसर पहुंचे, ओबेराय बोले- प्रभावित परिवारों को मासिक पैंशन दी जाएगी

भास्कर न्यूज | अमृतसर जार्जिया में मारे गए 11 पंजाबी युवाओं में से 4 के शव श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। शव लेने पहुंचे लोगों में किसी ने पति, बेटा, भाई तो किसी ने बाप खोया । वहीं शव लेने पहुंचे परिजन शवों को देख विलाप करने लगे। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. एसपी सिंह ओबेराय ने बताया कि केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रयासों से जॉर्जिया हादसे में मरने वाले 11 पंजाबी युवकों में से 4 के शव लाए गए हैं , जिनको परिजनों को सौंप दिया। उनका कहना है कि आने वाले ताबूत में ननद अमरिंदर कौर, भाभी मनिंदर कौर के अलावा गगनदीप सिंह और विरिंदर सिंह के शव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हेर, जिला अध्यक्ष शीशपाल सिंह लाडी, जिला महासचिव मनप्रीत सिंह संधू और कोषाध्यक्ष नवजीत सिंह घई और अध्यक्ष गोकल चंद मोगा ने परिवार के सदस्यों के साथ हवाई अड्डे पर जाकर शोक संवेदनाएं साझा कीं और ट्रस्ट की ओर से भेजी गई एंबुलेंस के जरिए शवों को उनके घर भेज दिया है। डॉ. ओबेराय ने कहा कि उन्होंने अपनी जिला टीमों के माध्यम से प्रभावित परिवारों से लगातार संपर्क बनाए रखा है और जल्द ही प्रभावित परिवारों की आर्थिक स्थिति के अनुसार पर्याप्त मासिक पेंशन के अलावा उनके जर्जर मकानों को नया बनाया जाएगा। वहीं प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी और उनकी हर प्रकार की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *