महासमुंद| सर्व आदिवासी समाज जोगीडिपा पटेवा क्षेत्र के एकता विकास मंच के तत्वावधान में आज रविवार को शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर वीर मड़ई मेला का आयोजन सिद्ध बाबा मंदिर के पास जोगीडिपा में रखा गया है। सुबह 8 बजे कलश यात्रा राउत नाचा के साथ व दोपहर 2 बजे बूढ़ादेव मोर मयारु सुआ नृत्य कोना कि प्रस्तुति। रात्रिकालीन लोक चंदैनी आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति होगी।