जोधपुर की वैष्णवी पंजाब में दिखाएगी मुक्केबाजी का सूर्यनगरी की वैष्णवी सिंह पंजाब के भटिंडा शहर में 18 से 24 दिसंबर आयोजित होने वाली ऑल इंडिया महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी। वह मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 57 किलो भार वर्ग से रिंग में उतरेगी। गुरु काशी यूनिवर्सिटी भटिंडा पंजाब में होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोधपुर की वैष्णवी मंगलवार को रवाना हुई। वैष्णवी ज्योति विद्यापीठ वुमन यूनिवर्सिटी जयपुर की एक मात्र महिला मुक्केबाज है। ज्योति विद्यापीठ वुमन यूनिवर्सिटी जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेदांत गर्ग व कुलसचिव हेमा बाफिला ने बताया वैष्णवी बीएएमएस प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है। विश्वविद्यालय की एकमात्र महिला मुक्केबाज है। भटिंडा के लिए रवाना होने से पूर्व वैष्णवी को साथी मुक्केबाजों द्वारा शुभकामनाएं दी गई। सेंट्रल एकेडमी बनाड़ केंट की छात्रा रह चुकीं वैष्णवी इससे पूर्व स्कूल स्तर के स्टेट व नेशनल मुक्केबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी है।