जोधपुर में तेज रफ्तार कार ने मासूम को उड़ाया, VIDEO:मां के साथ जा रही थी, 25 फीट दूर उछलकर सिर के बल गिरी

जोधपुर में तेज रफ्तार कार ने 5 साल की मासूम को टक्कर मार दी। मां का हाथ पकड़कर जा रही बच्ची करीब 25 फीट दूर जाकर गिरी। आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसा एयरफोर्स थाना इलाके में मंगलवार शाम को हुआ। घायल जैश्नवी को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार को जब्त कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है। सबसे पहले देखिए- कैसे हुआ हादसा आईसीयू में एडमिट, हालत गंभीर पुलिस के अनुसार जैश्नवी को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने एमडीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया। फिलहाल जैश्नवी आईसीयू में एडमिट है और उसे शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोट आई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची करीब 25 फीट दूर जाकर गिरी। ….. राजस्थान में रोड एक्सीडेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… सीकर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को उड़ाया,VIDEO:10 फीट उछलकर सड़क पर सिर के बल गिरा, हॉस्पिटल में दम तोड़ा सीकर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में बाइक सवार करीब 10 फीट तक उछलकर सड़क पर गिरा। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़िए…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *