जोधपुर से 49 पाकिस्तानी नागरिकों को एक्जिट परमिशन:दो दिन में 76 लोग अटारी बॉर्डर जाने को निकले, महिलाएं बोली- घूमने आए, मर्जी से लौट रहे

देश में मौजूदा हालात को लेकर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश के बाद जोधपुर शहर विदेशी पंजीयन अधिकारी कार्यालय से कुल 76 लोगों को एक्जिट परमिशन दी गई है। इनमें शनिवार को देर शाम तक 49 पाकिस्तानी नागरिकों को और शुक्रवार को 23 नागरिकों की ओर से आवेदन किए गए। इन नागरिकों का कहना था कि वे सभी अपनी मर्जी से लौट रहे हैं, क्योंकि उनका पूरा कुटुंब पाकिस्तान में ही है। वे तो यहां घूमने आए थे। सीआईडी (एसएसबी) कार्यालय में विदेशी पंजीयन अधिकारी (FRRO) की टीम छुट्‌टी के बावजूद शुक्रवार से 24 घंटों काम कर रही है। क्योंकि पाकिस्तान लौटने के लिए उन पाक नागरिकों को जोधपुर से अटारी बॉर्डर से जाने के लिए अनुमति जरूरी होती है। इसके लिए पाकिस्तान लौटने वाले नागरिक एक्जिट परमिशन के लिए लगातार आवेदन कर रहे हैं। इसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सीआईडी एफआरआरओ टीम दिन-रात काम कर रही है। सीआईडी की ओर से जारी सूचना के अनुसार 26 अप्रैल पूर्व में वीजा पर आए 49 पाक नागरिकों ने नए निर्देशों के तहत विदेशी पंजीयन अधिकारी, जोधपुर शहर से पाकिस्तान जाने के लिए अटारी बॉर्डर से निकासी की अनुमति ले ली है। अब तक कुल 76 पाक नागरिकों ने अटारी बॉर्डर के लिए अनुमति ले ली है। 27 अप्रैल को भी खुलेगा सीआईडी ऑफिस ऐसे पाक नागरिक जिनकी एलटीवी (लॉग टर्म वीजा) स्वीकृत /विचाराधीन को छोड़कर सभी पाक नागरिक, जो विदेशी पंजीयन अधिकारी, जोधपुर शहर के क्षेत्राधिकार में रह रहे हैं, उन्हें भारत सरकार के नए निर्देशों के तहत 27 अप्रैल तक अटारी बॉर्डर से निकासी करना जरूरी है। इस स्थिति को देखते हुए रविवार को भी विदेशी पंजीयन अधिकारी कार्यालय खुला रहेगा। घूमने आए थे, परिवार के पास तो लौटना ही था… सीआईडी ऑफिस के बाहर एक्जिट परमिशन लेने पांच परिवार के 33 सदस्य भी साथ बैठे नजर आए। इनसे बात करने पर पता चला कि ये सभी अपनी मर्जी से वापस लौट रहे हैं। लौटने के बारे में पूछने पर पाकिस्तान की हिंदू नागरिक महिला लाछो ने बताया कि उसके कुटुंब के ज्यादातर लोग पाकिस्तान में ही रहते हैं। ऐसे में वे भी वापस अपने घर लौट रहे हैं। उन पर लौटने के लिए किसी तरह के दबाव से साफ इनकार करते हुए वो कहती है कि घूमने के लिए ही आए थे। कई दिन रिश्तेदारों के साथ रहे और वापस अपने सास-ससुर के पास लौट रही है। हालांकि, यहां मौजूद इन पांच परिवार के पुरुषों ने इतना ही कहा कि परमिशन मिल गई है। इसलिए वे सब किराया गाड़ी करके रात को ही अटारी बॉर्डर के लिए रवाना हो जाएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *