आग लगने के दौरान तैयारियों को परखने के उद्देश्य से जोधपुर में फायर ब्रिगेड की ओर से आज मॉक ड्रिल किया गया। इसके तहत जोधपुर के सरस्वती नगर रिलायंस मॉल में आग लगने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। एकबारगी ऐसा लगा मानों रिलायंस मॉल में आग लग गई, लेकिन बाद में मॉक ड्रिल का पता चलने पर सभी ने राहत की सांस ली। मॉक ड्रिल निकली इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग लगने के दौरान बचाव और आग पर काबू पाने के प्रयासों को लेकर अपनी तैयारियां परखी। आग लगने के दौरान किस प्रकार से रेस्क्यू किया जाए इसको लेकर भी जानकारी दी। इस मौके पर बासनी फायर ब्रिगेड टीम के अधिकारी प्रशांत सिंह चौहान, फायर मैन हिम्मतसिंह, महावीर सिंह, पवन, विजेंद्र सिंह, विपिन चौधरी संजीव सहित माल के मैनेजर श्रवण सिंह, दुष्यंत सिंह, स्टोर मैनेजर सरिता राठौर, राजू कुमार, संतोष कुमार, दिनेश, एसएलपी मैनेजर योगेंद्र सिंह, व्यापक शर्मा, राज पांडे, अजय राणा आदि उपस्थित रहे।