ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो से खाना मंगाना अब थोड़ा और महंगा हो गया है। कंपनी ने प्लेटफॉर्म चार्ज में 20% का इजाफा किया है। जोमैटो ने ऑर्डर पर लगने वाली फीस को 10 रुपए से बढ़ाकर 12 रुपए कर दिया है। यह नई फीस देश के सभी शहरों में लागू हो गई है, जहां जोमैटो अपनी सेवाएं देती है। क्यों हुई फीस में बढ़ोतरी?
त्योहारी सीजन, जैसे दीवाली, नवरात्रि और अन्य उत्सवों के दौरान, लोग बाहर से खाना ऑर्डर ज्यादा करते हैं। इस दौरान जोमैटो की ऑर्डर्स की संख्या काफी बढ़ जाती है। इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी को अपने डिलीवरी सिस्टम, कर्मचारियों और तकनीकी संसाधनों पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है। इस खर्च को संतुलित करने के लिए कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने का फैसला किया है। जोमैटो ने पहले भी समय-समय पर अपनी फीस में बदलाव किए हैं। पिछले साल त्योहारी सीजन में कंपनी ने फीस को 6 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए किया था। उससे पहले यह 5 रुपए से 6 रुपए हुई थी। इस बार की 20% की बढ़ोतरी से ग्राहकों को हर ऑर्डर पर 2 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। जोमैटो के शेयर ने एक साल में 30% का रिटर्न दिया
जोमैटो का शेयर आज 323 रुपए पर फ्लैट कारोबार कर रहा हूं। कंपनी के शेयर ने इस साल अब तक करीब 17% का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 6 महीने में 45% और एक साल में 30% का रिटर्न दिया है। दीपिंदर ने 2008 में बनाई थी फूडीबे पिछले महीने स्विगी ने भी बढ़ाया था डिलीवरी चार्ज
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी से खाना मंगाना अब थोड़ा और महंगा हो गया है। कंपनी ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस में 2 रुपए यानी करीब 17% का इजाफा किया है। अब स्विगी के कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 14 रुपए प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी। पहले यह फीस 12 रुपए थी।


