अंवरी| जोरातराई के प्राथमिक शाला में अंगना म शिक्षा पढ़ाई तिहार मेला का आयोजन हुआ। बालवाड़ी बच्चों के माता-पिता और एसएमसी सदस्यों ने सरस्वती पूजन किया। शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए पहली से 9वीं तक काउंटर लगाए गए। हर काउंटर पर बच्चों और उनके माता-पिता ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में पूर्णिमा साहू सरपंच जोरातराई, ग्राम पटेल महेंद्र साहू, मानसिंह साहू, चंपा साहू, कृष्णा साहू, नीलम निर्मलकर, धानबाई साहू, रेखा निषाद, योगेश्वरी टांडिया, रूपकुमारी साहू, प्रधानपाठक बीपी साहू, सोनकर, महेंद्र साहू, पुष्पा ठाकुर मौजूद रहे।