जालंधर| केएमवी में नए सत्र की शुरुआत में नए विद्यार्थियों का स्वागत जोश और उत्साह के साथ किया गया। इस दौरान पूरे परिसर में नए मुस्कुराती हुए चेहरों के आगमन से ऊर्जा और उत्साह की लहर दौड़ गई। छात्राएं अपने शिक्षकों और सहपाठियों से बातचीत करते हुईं दिखाई दीं। छात्राओं को इस मौके पर स्माइली चिह्न वितरित किए गए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि केएमवी समृद्ध और फलदायक शैक्षणिक सत्र की उम्मीद करता है, जहां नए विद्यार्थियों की प्रतिभाओं और आकांक्षाओं का पोषण कर उन्हें उनकी पूर्ण क्षमता प्राप्त करने में सहयोग दिया जाएगा।