शहर और गावों के आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में लगातार चोरियां हो रही हैं। परंतु पुलिस अभी तक किसी चोर गिरोह को पकड़ नहीं पाई है। बुधवार की रात को कोट बाबा दीप सिंह जौड़ा फाटक स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र में चोरों ने तीसरी बार फिर से चोरी कर ली। मेडिकल आफिसर की तरफ से इसकी लिखित शिकायत थाना मोहकमपुरा पुलिस को दे दी है। मेडिकल आफिसर डॉ. बिक्रम सिंह बुटर के मुताबिक बुधवार शाम को वह केंद्र को बंद करके चले गए। परंतु जब सुबह आकर देखा तो केंद्र की ग्रिल और जाली टूटी हुई थी। जबकि केंद्र के अंदर पड़ा काफी सारा सामान चोरी हो चुका था। वहीं टेबल पर चोरों के पैरों के निशान पड़े हुए थे। वहीं केंद्र के शीशे और सामान तोड़ा गया था। वहीं फिलहाल पुलिस की तरफ से कार्रवाई शुरु कर दी है। गौर है कि इस केंद्र में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है पर पुलिस ने किसी आरोपी को काबू नहीं किया।