ज्ञानदीप ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

भास्कर न्यूज | पाटन ज्ञानदीप ज्योति पब्लिक स्कूल किशुनपुर के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कर पिकनिक का आनंद उठाया। इस संबंध में स्कूल निदेशक राजू मेहता ने बताया कि बच्चों को बड़ा दिन की छुट्टी व नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में केचकी पिकनिक स्पॉट,बेतला नेशनल पार्क व पलामू किला घुमाया गया। बच्चों को घुमाने का उद्देश्य बच्चे भी आगे चलकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से जीवन खतरे में है। इसे बचाने के लिए सभी को कम-से-कम एक पेड़ लगाने की जरूरत है। बच्चे प्रिंसिपल रंजीत कुमार के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण किए। मौके पर उप प्राचार्य सारंग पाण्डेय, शिक्षक एमपी सिन्हा, सत्येन्द्र सिंह, अमित मेहता, साधना कुमारी, ज्योति उपाध्याय, शाहजहां अंसारी, राकेश सिंह, चंदन कुमार, अंकिता सिंह, निशा दुबे, नगमा साहिन, रुचि कुमारी व अन्य कर्मी मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *