भास्कर न्यूज | अमृतसर लंबे समय से विरोधियों के निशाने पर चल रहे तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह को निशाना बनाने से विरोधी पीछे नहीं हट रहे हैं। हद तो यहां तक हो गई है कि सोशल मीडिया पर उनका फर्जी अकाउंट बना कर उनके खिलाफ टिप्पणियां की जा रही हैं। जत्थेदार ने इस कार्रवाई का विरोध जताया है और कहा कि इतना नीचे तो समुद्र में टाइटैनिक भी नहीं गिरा था। ज्ञानी हरप्रीत सिंह की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी है। सिंह साहिब ने पेज को बनाने वाले को नसीहत भी दी है। वहीं दूसरी तरफ एसजीपीसी मेंबरों ने भी इस घटना का विरोध किया है। जत्थेदार की टीम ने फर्जी अकाउंट की जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि ऐसी घटिया और घिनौनी हरकतें कभी किसी सिख के दिमाग में भी नहीं आ सकती। हम मानते हैं कि आपके पास पैसा है, पूरा नेटवर्क सिस्टम है और कुछ चाटुकार भी हैं। लेकिन इस हद तक गिरना नैतिक रूप से हीन होने का सबूत है। माननीय सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नाम से फर्जी पेज बनाकर उससे अलग-अलग पोस्ट पर निम्न स्तर की टिप्पणियां की जा रही हैं। टाइटैनिक भी समुद्र में इतना नीचे नहीं गिरा था जितना आप गिरे हैं। बस इतना ही कहूंगा, गुरु आपको आशीर्वाद दें। इस बाबत एसजीपीसी मेंबर भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नाम से पेज बनाकर गलत टिप्पणी करना निंदनीय है।