भास्कर न्यूज | प्रतापपुर हरिद्वार से चलकर ज्योति कलश रथ यात्रा शनिवार को प्रतापपुर पहुंची। यहां गायत्री परिवार ने रथ का भव्य स्वागत किया। रथ पर स्थापित भगवती देवी और माता शर्मा की मूर्ति की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर रथ के साथ आचार्यों को माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद रथ को नगर भ्रमण कराया गया। इस रथ को प्रतापपुर के बूढ़वा मंदिर प्रागंण में स्थान दिया गया है, जहां पर संध्या में द्वीप ज्योति यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में गायत्री परिवार सुनिल प्रसाद ने बताया कि भगवती देवी माता के जन्म शताब्दी के अवसर पर पूरे भारत देश में ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया है। शनिवार को यह रथ प्रतापपुर पहुंची, जहां पर गायत्री परिवार के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस उपलक्ष्य में शनिवार की संध्या मे द्वीप ज्योति यज्ञ एवं रविवार को कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा।इस मौके पर गायत्री परिवार के संजय प्रसाद,सुरेश पासवान,अमर सिन्हा,रौशन कुमार, नीरज कुमार समेत काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्त मौजूद थे।