ज्वाली में कार से 2.5 किलो चरस बरामद:टाटा इंडगो कार से ले जा रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नूरपुर पुलिस ने जांच के दौरान ज्वाली के 32 मील के समीप टाटा इंडिगो कार से 2 किलो 526 ग्राम चरस बरामद की गई है। मौके से मंडी जिला ​निवासी भरम सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना ज्वाली में NDPS एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना ज्वाली की टीम ने रैन शेल्टर के पास नाका लगाया था। इस दौरान आ रही टाटा इंडिगो (HP76-1375) को रोका गया। तलाषी में 2.526 किग्रा चरस बरामद की गई। कार में सवार भरम सिंह पुत्र चुरामणि, निवासी टिक्कर, डाकघर बल्ह, मंडी को गिरफ्तार किया है नशा तस्करी के 127 आरोपी गिरफ्तार एसपी ने बताया कि इस साल अब तक NDPS एक्ट के तहत 72 मामले दर्ज हुए है। 1 किलो 524.28 ग्राम हेरोइन/चिट्टा, 17 किलो 110 ग्राम चरस, 23 किलो 570 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की), 344 अफीम के पौधे और 1.27 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। 107 पुरुष व 20 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की लगभग 24.69 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां जब्त की गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *