झाबुआ जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र की परवलिया चौकी अंतर्गत ग्राम आमली में शनिवार देर शाम आगजनी की घटना हुई। इसमें सबूर पिता बापू निनामा का घर पारिवारिक विवाद के चलते जलकर राख हो गया, जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में पिछले कई दिनों से दो पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर तनाव था। आरोप है कि इसी तनाव के कारण लड़की पक्ष के कुछ परिजनों ने सबूर निनामा के घर में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि पूरा मकान जल्द ही लपटों की चपेट में आ गया। घर में रखा अनाज, कपड़े, नकदी और अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही थांदला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। गांव में पुलिसबल तैनात एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि उन्हें पारिवारिक विवाद के कारण आगजनी की सूचना मिली थी। उन्होंने पुष्टि की कि घटना में संपत्ति का नुकसान हुआ है। जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


