झारखंड के कारोबारी का नालंदा में अपहरण, 50 लाख मांगे:लोकेशन ट्रेस करते हुए गेहूं के खेत में पहुंची पुलिस, बिजनेसमैन को छुड़ाया; 2 किडनैपर्स अरेस्ट

‘हम सरायकेला थाने से बोल रहे हैं, हमारे यहां के एक केमिकल कारोबारी का अपहरण हो गया है, जिसको नालंदा में रखा गया है। प्लीज मदद कीजिए।’ सरायकेला पुलिस की इस अपील पर नालंदा पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और 2 घंटे के भीतर कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही दो किडनैपर की भी गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार किडनैपर में एक सेना का पूर्व जवान है, जबकि दूसरा सीएसपी संचालक है। किडनैपर से छूटने के बाद कारोबारी ने बताया कि ‘मुझे बचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन भगवान की कृपा से सब कुछ ठीक है। बदमाशों ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।’ DSP सदर-1 नूरुल हक ने बताया कि ‘शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे झारखंड के सरायकेला जिले के बिंद थाने से सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया तो वह नालंदा में ही मिला। इसके बाद टीम गठन कर कार्रवाई शुरू की गई।’ DSP ने बताया- जिस मोबाइल नंबर से कारोबारी के परिजन को फोन पर फिरौती मांगी गई थी, उसका लोकेशन नालंदा और पटना जिले के बीच लोकेट हो रहा था। फिर बिंद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम लोकेशन को ट्रैक करते हुए गेहूं के खेत में पहुंची, जहां दो अपराधी कारोबारी को पकड़कर बैठे हुए थे। पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम ने खदेड़कर दोनों अपराधियों को पकड़ा। उसके पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। कारोबारी ने अपनी पहचान दीपक के रूप में बताई नूरुल हक ने बताया कि ‘कारोबारी का नाम दीपक कनोडिया है। दीपक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि किडनैपर ने मारपीट की है। अपराधियों ने पर्स और एटीएम कार्ड ले लिया, उससे भी पैसे निकाले हैं। हालांकि कितने का ट्रांजैक्शन किया है, इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल, दीपक का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद 2 घंटे के भीतर नालंदा पुलिस ने कारोबारी को मुक्त कराया है।’ किडनैपर ने कहा- NTPC में केमिकल सप्लाई करना है जमशेदपुर के रहने वाले दीपक ने बताया कि ‘इंडियामार्ट के जरिए हमें कॉल किया गया था। उसने काम के सिलसिले में बात की और मुझे नालंदा बुलाया। कहा गया कि एनटीपीसी में केमिकल सप्लाई करना है।’ ‘बातचीत से सब ठीक लगा तो मैं उनके बताए लोकेशन पर नालंदा पहुंच गया। यहां पहुंचने के बाद जिस शख्स ने मुझसे बात की, उसने मेरा अपहरण करा लिया।’ उन्होंने बताया कि ‘टाटा बस स्टैंड से पटना के लिए बस पकड़ा और बिहार शरीफ में उतर गए। यहां हमको लेने गाड़ी आई थी। गाड़ी में बैठने के बाद ड्राइवर ने थोड़ी दूर ले जाने के बाद कार को रोका, जिसके बाद कार में कुछ और लोग बैठे और गुप्त स्थान में ले गए।’ दीपक ने बताया कि ‘मैंने अपने भाई और भाभी से बात की। लग रहा था कि हम नहीं बचेंगे। लेकिन परिजन की ओर से पुलिस को शिकायत की गई, जिसके चलते मुझे बचा लिया गया। हालांकि, एक आरोपी फरार हो गया, जिसने मुझे कॉल कर बुलाया था, वह भी फरार है।’ बड़ा भाई बोला- हर दो मिनट पर कॉल कर मांग रहे थे पैसे दीपक के बड़े भाई नीतेश ने बताया कि ‘शुक्रवार को मैं अपनी बड़ी बेटी को लेकर स्कूल गया था। इस दौरान मेरी पत्नी भी साथ थी। तभी मेरी पत्नी के मोबाइल पर दीपक की पत्नी का कॉल आया। उसने किडनैपिंग वाली बात बताई तो मैं तत्काल अपने दो दोस्तों के साथ घर पहुंचा।’ ‘इसके बाद हम लोग एसपी के पास पहुंचे, उन्होंने हमें थाना भेजा। वहां तत्काल भाई के नंबर को सर्विलांस पर रखकर ट्रेस किया। इसके बाद नालंदा पुलिस से मदद मांगी।’ अपराधियों में से एक सेना का पूर्व जवान, दूसरा सीएसपी सेंटर संचालक गिरफ्तार अपराधियों में बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव का रहने वाले जागेश्वर महतो के बेटे जितेन्द्र कुमार और अमावां गांव के रहने वाले रामवृक्ष माली के बेटा गौतम कुमार शामिल हैं। पुलिस ने जितेन्द्र कुमार के पास से एक देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा बुलेट बाइक और 3 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। डीएसपी टाउन-1 के मुताबिक, जितेंद्र कुमार सेना में अपनी सेवा दे रहा था। 10 साल पूर्व उसने सेना से रिजाइन किया था, जबकि गौतम अमावां में सीएसपी केंद्र चलाता है। ————— ये भी पढ़ें… पटना से अगवा युवक 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद:पुलिस ने बिहटा से 3 किडनैपर्स को किया गिरफ्तार, 10 लाख की फिरौती मांगी थी पटना सिटी के अगमकुआं इलाके से अगवा युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बिहटा से सकुशल बरामद कर लिया है। मौके से तीन किडनैपर्स की गिरफ्तारी हुई है। अपराधियों ने 10 लाख की फिरौती मांगी थी। 26 फरवरी को देर रात हाउसिंग कॉलोनी बोर्ड निवासी हरेराम दिवाकर को अगवा किया था। पूरी खबर पढ़िए

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *