गुमला | स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम ने गोल्ड मेडल तथा अंडर-17 बालक फुटबॉल टीम ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, हरियाणा में आयोजित अंडर-17 बालिका हॉकी प्रतियोगिता में भी झारखंड टीम ने गोल्ड मेडल जीते। इन सफल खिलाड़ियों के गुमला आगमन पर उपायुक्त गुमला ने उन्हें माला एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस प्रतियोगिता में झारखंड फुटबॉल बालिका टीम से गुमला जिले के 6 खिलाड़ी, हॉकी बालिका टीम से 5 खिलाड़ी तथा बालक फुटबॉल टीम से 4 खिलाड़ी ने भाग लिया था।इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, फुटबॉल प्रशिक्षक सुश्री बिना केरकेट्टा, हॉकी प्रशिक्षक श्री शंभु कुमार, जिला खेल समन्वयक श्री मनीष हेंब्रम और कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।