भास्कर न्यूज | गुमला झारखंड पुलिस एसोसिएशन शाखा गुमला के उपाध्यक्ष स आ नि बीरेंद्र प्रसाद नारायण देव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक भूषण तिर्की से शिष्टाचार भेंट कर उनके प्रचंड जीत पर बधाई दी। साथ ही पुलिस की कई मूलभूत समस्याएं को लेकर चर्चा करते हुए निराकरण करने की मांग की है। इसके अलावे न्यू पुलिस एसोसिएशन शाखा के निमित्त एक तल्ला क्लब को दो तल्ला बनाने एवं बिहार सरकार के तर्ज पर झारखंड सरकार से वर्दी भत्ता एवं अन्य भत्ते को दिलाने के लिए सदन में आवाज उठाने का आग्रह किया। जिस पर विधायक के द्वारा संतोष जनक जबाब दिया गया।