कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड के उरवां गांव में सावन के महीने में एक बेहद दुर्लभ दृश्य सामने आया। गांव के निवासी सुरेश यादव के खेत में दो सांपों का जोड़ा एक-दूसरे के साथ खेलते नजर आया। सांपों को एक-दूसरे के चारों ओर लहराते और ऊंचाई की ओर उठते हुए देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। यह दृश्य लगभग 30 मिनट तक चलता रहा। मोबाइल कैमरे में कैद हुई प्रकृति की झलक मौके पर मौजूद लोगों ने इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया। सांपों की गतिविधि किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रही थी, जिसे देख ग्रामीणों ने आश्चर्य और रोमांच दोनों का अनुभव किया। श्रद्धा से जोड़ा गया सांपों का नृत्य कई ग्रामीणों ने इस दृश्य को धार्मिक भावना से जोड़ते हुए कहा कि सावन के पवित्र महीने में इस तरह का दृश्य भगवान शिव का आशीर्वाद है। कुछ लोगों ने इसे शिव-नाग संबंध का प्रतीक माना और खेत में पूजा-अर्चना भी की। सावन में नागों से जुड़े ऐसे दृश्य ग्रामीण मान्यताओं में शुभ माने जाते हैं। प्रजनन काल में दिखते हैं ऐसे नजारे वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार यह दृश्य पूरी तरह से प्राकृतिक और सामान्य है। मानसून का समय सांपों का प्रजनन काल होता है, और इसी दौरान वे अधिक सक्रिय रहते हैं। खुले क्षेत्रों में इस तरह की गतिविधियां दुर्लभ जरूर हैं, लेकिन असामान्य नहीं। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की कि ऐसे मौकों पर सांपों को परेशान न करें, बल्कि सुरक्षित दूरी से ही देखें।


