पलामू के बेलवाटिका चौक स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में शनिवार की रात चोरी का प्रयास किया गया। रात करीब 12 बजे चोर गैस कटर लेकर बैंक का शटर काटने आया था। मुख्य सड़क पर रिहायशी इलाके में होने के कारण स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई। टीओपी 2 प्रभारी राकेश कुमार को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीओपी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख चोर फरार हो गया। चोरी के लिए जुटाए औजार जब्त पुलिस ने घटनास्थल से गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर और गैस कटर बरामद किया। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक चोर रूमाल से मुंह बांधकर बैंक का शटर काटने का प्रयास करता दिखा। ग्रामीण बैंक की यह शाखा पहले भी चोरों के निशाने पर रहा है। पिछले साल नवंबर में इसी बैंक से चोरों ने 13 लाख रुपए की चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है। बैंक के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे से चोर के बारे में और भी सुराग हाथ लगने की उम्मीद है।