रांची | झारखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (झारेरा) ने रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों के 9 बिल्डरों पर 3.75 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। ऐसे बिल्डर जिन्होंने दो तिमाही का अपने प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट झारेरा की वेबसाइट अपलोड नहीं की है,उनपर जुर्माना लगाया गया है। झारेरा चेयरमैन ने संबंधित बिल्डरों को जुर्माना की राशि का भुगतान 15 दिनों में करने का निर्देश दिया है।