झालावाड़ में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल न्यू ब्लॉक में एक दिवसीय अभिभावक परामर्श एवं फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 80 दिव्यांग बालक-बालिकाओं और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ सीबीईओ प्रकाशचंद सोनी, प्रिंसिपल संजीव आचार्य, समग्र शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी राकेश मीणा और दुलीचंद बेरवा ने किया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और संदर्भ कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। रेनू बाला ने अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में बताया, जबकि तुषार शर्मा ने संदर्भ कक्ष की सेवाओं की जानकारी दी। विशेषज्ञ टीम में डॉ. तौफीक खान और मनोवैज्ञानिक सतीश कुमार शामिल थे, जिन्होंने दिव्यांग बच्चों की जांच कर आवश्यक थेरेपी संबंधी परामर्श प्रदान किया। सीबीईओ प्रकाशचंद सोनी ने बताया कि शिविर में जिन बच्चों की जांच की गई है, उनमें जरूरत पड़ने पर मेडिकल विभाग द्वारा निशुल्क इलाज और ऑपरेशन कराए जाएंगे। शिविर को सफल बनाने में विशेष शिक्षकों हीरा मीणा और ऋषिका का विशेष सहयोग रहा।


