झालावाड़ शहर में 9 दिसंबर (मंगलवार) को दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जयपुर विद्युत वितरण निगम झालावाड़ द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह कटौती की जाएगी। निगम के सहायक अभियंता (एईएन) अशोक कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन के इंसुलेटर बदलने और अन्य रखरखाव कार्यों के कारण विद्युत आपूर्ति रोकी जाएगी। इस कटौती से 33/11 केवी सब-स्टेशन रिको, झालावाड़ से जुड़े कई क्षेत्र प्रभावित होंगे। इनमें औद्योगिक क्षेत्र फेस-2, औद्योगिक क्षेत्र फेस-3, नई जेल, गोपालपुरा औद्योगिक क्षेत्र, जामुनिया, वृंदावन, बालगढ़, मान सिंह पैलेस, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज और कोटा रोड के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।


