झुंझुनूं में रेहड़ी-थड़ी वालों में आक्रोश, गांधी चौक पर धरना:बोले- शहर में भेदभावपूर्ण कार्रवाई; चल रहा नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान

झुंझुनूं शहर में नगर परिषद और यातायात पुलिस की ओर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम का मंगलवार को विरोध शुरू हो गया है। रेहड़ी थड़ी वालों ने गांधी चौक में धरना शुरू कर दिया है। नगर परिषद की टीम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर आज सुबह 11 बजे प्राइवेट बस स्टैंड, पंचदेव और तीन नंबर रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान सड़क सीमा में बने रैंप तोड़े गए और फल-सब्जी, चाय-नाश्ते की रेहड़ियों को जबरन हटाया गया। नगर परिषद की इस कार्रवाई से शहर के रेहड़ी-थड़ी संचालकों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि प्रशासन ने मनमानी करते हुए केवल छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई की, जबकि बड़े दुकानदारों और स्थायी अतिक्रमणों को नजरअंदाज कर दिया गया। इससे नाराज रेहड़ी संचालकों ने गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रेहड़ी संचालकों की मांग-रोजी-रोटी के लिए मिले ऑप्शनल स्थान गांधी चौक पर धरना दे रहे रेहड़ी संचालकों में से मोहम्मद शरीफ ने कहा- मैं पिछले 10-15 सालों से यहीं पर रेहड़ी लगा रहा हूं। हमारे साथ कई और लोग भी हैं, जिनका परिवार इसी रोजगार से चलता है। प्रशासन ने अचानक कार्रवाई करके हमारी रोजी-रोटी छीन ली। तीन-चार दिन से हमारी आमदनी ठप हो गई है। अब हमें भूखों मरने की नौबत आ गई है। शरीफ ने साफ कहा- जब तक प्रशासन रेहड़ी वालों को पुनर्वास के लिए 6 फीट की जगह निर्धारित नहीं करता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे और 8 मार्च को कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। भेदभाव से कार्रवाई हुई, कुछ को हटाया- कुछ को छोड़ दिया प्राइवेट बस स्टैंड पर रेहड़ी लगाने वाले बंशीधर सैनी ने बताया कि वे पिछले 2-3 सालों से वहीं पर ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनकी रेहड़ी जबरन ट्रक में डालकर उठा ली, जबकि अन्य कुछ दुकानदारों को वहीं छोड़ दिया। अगर प्रशासन को कार्रवाई करनी थी, तो सभी पर समान रूप से लागू करनी चाहिए थी। ऐसा क्यों हुआ कि कुछ लोगों की रेहड़ी उठाकर ले जाई गई और कुछ को वहीं रहने दिया गया। यातायात बाधित करने वालों पर कार्रवाई होगी अतिक्रमण अभियान के प्रभारी नगर परिषद के लेखाधिकारी जेपी लामोरिया ने कहा कि यह कार्रवाई शहर में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि सभी रेहड़ी-ठेले वालों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि वे नाली के बाहर न आएं और सड़क पर जाम न लगने दें। जो लोग यातायात बाधित करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी। यातायात पुलिस-अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी रहेगी यातायात पुलिस थाना अधिकारी हरफूल मीणा ने बताया कि तीन-चार दिनों से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चल रहा है। इसके तहत पीरू सिंह सर्किल, हवाई पट्टी, दो नंबर रोड, एक नंबर रोड, गांधी चौक और नेहरू मार्केट सहित विभिन्न स्थानों से अवैध कब्जे हटाए गए हैं। मंगलवार को प्राइवेट बस स्टैंड और पंचदेव क्षेत्र में कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मकसद किसी की रोजी-रोटी छीनना नहीं है, बल्कि शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखना है। कुछ लोगों को समझाइश की गई है कि वे नाली से बाहर न आएं। यदि वे फिर भी निर्देशों का उल्लंघन करेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों की प्रशासन से मांग 1. रेहड़ी-पटरी वालों को 6 फुट की निर्धारित जगह दी जाए ताकि वे अपना रोजगार जारी रख सकें। 2. यदि प्रशासन अतिक्रमण हटाना चाहता है, तो इसे सभी के लिए समान रूप से लागू किया जाए। 3. जब तक वैकल्पिक स्थान नहीं दिया जाता, तब तक नगर परिषद किसी की रोजी-रोटी न छीने।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *