झुंझुनूं में हनुमान मंदिर से दानपात्र से राशि चोरी:आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार; नूनिया गोठड़ा गांव में हुई थी वारदात

झुंझुनूं के बगड़ थाना इलाके के गांव नूनिया गोठड़ा में हनुमान मंदिर से दानपात्र से राशि को चोरी कर लिया गया। घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह सफलता हासिल की।जानकारी के अनुसार कुम्हारों की ढाणी, नूनिया गोठड़ा के निवासी 76 वर्षीय हरिराम पुत्र महादाराम कुमावत ने स्थानीय थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हरिराम कुमावत ने बताया- जब मैं सुबह घूमने निकला तो मंदिर में स्थापित दानपात्र को टूटा हुआ पाया। इसी दौरान सुनील (29) उर्फ सेठी पुत्र भागीरथ निवासी कुम्हारों की ढाणी को दानपात्र से पैसे निकालते हुए देखा। जब आरोपी को आवाज दी तो वह तुरंत मौके से भाग गया। भागने की हड़बड़ी में उसकी झोली से कुछ पैसे नीचे गिर गए, जबकि शेष राशि वह अपने साथ ले जाने में सफल रहा। शिकायत मिलने के बाद थानाधिकारी ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने घटना के केवल 12 घंटे के भीतर ही आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है। आरोपी ने कुछ और वारदातें करना कबूल किया है। जिनकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से इलाके में हुई अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *