टटेंगा स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित, पूड़ी व हलवा की प्रसादी बांटी

भास्कर न्यूज। जेवरतला रोड बसंत पंचमी के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टटेंगा में जनसहयोग से मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की गई। कार्यक्रम में मुख्य यजमान संस्था के प्राचार्य आरके देवांगन, वरिष्ठ व्याख्याता आरडी देवांगन, टीएल देवांगन, लिखन राम सर्पा, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक थे। विधि-विधान से पूजन कार्य व्याख्याता अजय पाठक ने पूरा कराया। पूजन, हवन और आरती के बाद व्याख्याता हर्षा देवांगन ने स्वरचित मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद तारिणी, रीवा और नगमा ने बसंत पंचमी का त्योहार मनाने के कारण बताए एवं भजन की प्रस्तुति दी। स्कूल में प्रतिमा की स्थापना में विशेष सहयोग करने के लिए आरडी देवांगन, ओपी चुरेंद्र, चंद्र प्रकाश सोनबोइर, आरके देवांगन और रीना बोरकर का सम्मान किया गया। पूजा के बाद छात्र-छात्राओं को पूड़ी और हलवा का प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर चन्द्रमणि वासनिक, रेशमी साहू, चंद्रा देबनाथ, पवन सिन्हा, हेपशिबा एंथोनी, डीके मोहनमाला, संकुल समन्वयक लिलेंद्र देवांगन, चंद्रभान देवांगन, नेहा साहू, भागवत साहू , वेद प्रकाश साहू, महेश रावटे, ख़ोमिन साहू, लीकेश्वरी भंडारी, संजय साहू , अनुराधा खरे, बिंदु साहू, योगिता सिन्हा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना करते हुए शिक्षक व अन्य।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *