आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के कारण टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 68056 टाटा-आसनसोल मेमू 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी। यही ट्रेन 7 अक्टूबर को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 68055 आसनसोल-टाटा मेमू भी आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। टाटानगर होकर चलने वाली 18109/18110 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 7 व 10 अक्टूबर को बोकारो स्टील सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 18601 टाटा-हटिया मेमू 8 अक्टूबर को चांडिल से पुरुलिया के बदले गंडा बिहार होकर मुरी जाएगी। वहीं, 68088 धनबाद-बांकूडा मेमू पैसेंजर 10, 11 एवं 12 अक्टूबर को दो घंटे लेट खुलेगी।