टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV हैरियर और सफारी के नए एडवेंचर X वैरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन वैरिएंट्स में टॉप वैरिएंट्स वाले फीचर्स दिए हैं और इनकी कीमत भी कम की है। दोनों कार में सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने फिलहाल दोनों कारों के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत ही रिवील की हैं। हैरियर एडवेंचर एक्स वैरिएंट की शुरुआती कीमत 18.99 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, सफारी एडवेंचर एक्स वैरिएंट की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपए है। टाटा हैरियर : वैरिएंट वाइस प्राइस टाटा सफारी : वैरिएंट वाइस प्राइस