टाटीकसा पंचायत के विकास कार्यों के लिए विधायक को सौंपा मांग पत्र

भास्कर न्यूज | कवर्धा ग्राम टाटीकसा पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच और वरिष्ठ जन मंगलवार को रायपुर विधानसभा पहुंचे। सभी ने दर्शक दीर्घा में बैठकर विधानसभा की कार्यवाही देखी। इस दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा के नेतृत्व में पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे। विधानसभा की कार्यवाही में व्यस्त होने के बावजूद विधायक भावना बोहरा ने पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सरपंच संगीता साहू ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विधायक का स्वागत किया। विधायक ने भी सभी पंचायत सदस्यों से कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद सरपंच ने ग्राम टाटीकसा के विकास कार्यों के लिए मांग पत्र सौंपा। विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द विकास कार्य पूरे कराए जाएंगे। पंचायत सदस्यों ने विधायक को ग्राम टाटीकसा आने का आमंत्रण भी दिया। इस मौके पर उपसरपंच सावित्री साहू, पंच नीरा साहू, कुंती बाई नेताम, रामेश्वर रजक, रूप सिंह धुर्वे, तरुणा साहू, गंगा सागर साहू, परभू साहू, अजय साहू, भूपेंद्र साहू और अशोक साहू मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *