टिकट नहीं मिला तो अपने कुत्ते का नामांकन कराने पहुंची महक

अमृतसर | वीरवार को निगम चुनाव के नॉमिनेशन के अंतिम दिन एसडीएम वन कार्यालय में अनोखा वाक्या देखने को मिला। टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस वर्कर महक राजपूत अपने पालतू कुत्ते का नामांकन दाखिल कराने पहुंच गईं। महक ने कहा कि वह 20 साल से कांग्रेस से जुड़ी हैं। वार्ड नंबर 38 से टिकट मांग रही थीं, जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने अपने वफादार कुत्ते को चुनाव लड़ाने का फैसला किया। महक का कहना था कि उनका कुत्ता वफादारी का प्रतीक है और वह उनके वार्ड में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। इस दौरान पुलिस मुलाजिम ने महक राजपूत को हाथ जोड़कर अपने कुत्ते को बाहर ले जाने के कहा। -फोटो : हरविंदर संधू

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *