टिकट पाने के लिए बगावत और खिलाफत का हर तरीका अपना रहे नाराज वर्कर, बढ़ा रहे पार्टी की चिंता

भास्कर न्यूज | अमृतसर निगम चुनाव में टिकट न मिलने पर लोग विरोध जताने के अलग-अलग रास्ते अपना रहे हैं। इसी के तहत नॉर्थ हलके में आती वार्ड नंबर 4 से अमनदीप सिंह आहूजा ने आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप के फोटो वाले पोस्टर छपवाकर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अमनदीप ने कहा कि ढाई साल से आम आदमी पार्टी के जुड़कर काम कर रहे हैं। ईमानदारी से काम किया है। कुंवर उनके गॉड फादर हैं। 3 साल से आप पार्टी में क्या रूल चल रहा, वह कहेंगे कि मिसरूल चल रहा है। इसलिए उन्होंने आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं विधायक कुंवर के सपोर्ट और कैम्पेन का हिस्सा बनने के संबंध में पूछे गए सवाल पर अमनदीप ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने चुनाव लड़ने को अपना डेमोक्रेटिक अधिकार बताया है। भास्कर न्यूज| अमृतसर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने आचार संहिता लागू होने के बाद पालना कराने के लिए शहर में 46 अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही किस वार्ड की जिम्मेदारी किस अफसर-कर्मी को करना है, यह भी फाइनल कर दिया गया है। इनमें 5 हलकों में 38 अफसर-कर्मचारी तैनात किए गए हैं। तो 8 अन्य अफसर भी शामिल हैं। इनमें दलजीत सिंह सेक्रेटरी को सहायक नोडल अफसर, पुष्पिंदर सिंह सुपरिंटेंडेंट को सहायक, राजू इंस्पेक्टर को सहायक, राजेश कुमार इंस्पेक्टर को सहायक, राकेश कुमार जूनियर सहायक को सहायक, डाली क्लर्क को यहायक, अमित कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर को सहायक और जर्मनजीत सिंह को डायरी क्लर्क सहायक के तौर पर लगाया गया है। वहीं पश्चिमी हलका में 7 तो साउथ में 7, ईस्ट में 5, नॉर्थ में 8, सेंट्रल में 11 अफसर-कर्मियों को कोड ऑफ कंडक्ट का पालन कराने के लिए जिम्मेदारी सौंप दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *