टिप्पर ने 10 खंभे तोड़े, 21 घंटे एक हजार घरों की बिजली गुल

काराबारा रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी के पास वीरवार तड़के करीब 3 बजे एक टिप्पर ने बिजली के 10 खंभे तोड़ दिए। इससे इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। इस हादसे से नानक नगर, वैष्णो कॉलोनी और काराबारा रोड समेत आसपास के क्षेत्रों में 1000 घरों की बत्ती गुल हो गई। 21 घंटे तक बिजली बहाल न होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इलाकावासियों के मुताबिक, घटना के लिए नगर निगम की लापरवाही जिम्मेदार है। पुरानी सब्जी मंडी के पास बीते दो महीने से सीवरेज का ढक्कन टूटा हुआ है, जिसे तीन बार बदला जा चुका है, लेकिन हर बार टूट जाता है। निगम अधिकारियों ने इस जगह एक ट्राली खड़ी कर रखी है, जिससे रास्ता और संकरा हो गया है। इसी वजह से टिप्पर वहां से गुजरते समय बिजली की झूलती तारों में उलझ गया और 10 खंभों को तोड़ता चला गया। गर्मी और उमस के कारण हालात बदतर हो गए। सबसे बड़ी परेशानी पानी की किल्लत बनी रही। लोगों के घरों में पीने तक का पानी नहीं बचा, जिससे उन्हें मजबूरी में अपने खर्चे पर पानी के टैंकर मंगवाने पड़े। घटना की सूचना मिलने के बाद पावरकॉम की टीम सुबह 10-11 बजे मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू किया, लेकिन देर रात तक बिजली बहाल नहीं हो सकी। इस दौरान दुकानदारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि बिना बिजली उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ा। पुलिस से बचने को निकलते वाहन इलाका निवासियों ने बताया कि रास्ता तंग होने की वजह से बड़ा वाहन नहीं गुजर सकता है। इसलिए बड़े टिप्पर व ट्रक यहां से सुबह के समय या रात के समय गुजरते है जब रोड खाली होती है। मेन सड़क से वह इसलिए नहीं निकलते क्योंकि वहा सलेम टापरी थाने की पुलिस का नाका होता है। नाके से बचने के लिए वह रास्ते का इस्तेमाल करते है। कई बार पुलिस को भी कहा जा चुका है कि इस रास्ते को दोनों तरफ से बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *