टीआई ने बीजेपी का बिल्ला लगा लिया, बर्दाश्त नहीं होगा:छिंदवाड़ा में कमलनाथ बोले- भाजपा सरकार ने भ्रष्ट और कलंकित प्रदेश बनाया; समय बदलेगा

”टीआई कान खोलकर सुन लें, जितने दिन आपकी वर्दी सुरक्षित है, उतने दिन तक ही आपकी इज्जत है। कुछ ऐसे लोग होते हैं जो बीजेपी का बिल्ला अपनी जेब में रख कर घूमते हैं और यहां (हर्रई) के टीआई ने बीजेपी का बिल्ला जेब के ऊपर लगा लिया है। पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए है। ये पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ” पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई में शनिवार को एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से यह बात कही। उन्होंने​​​​​ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस सभा में दिए गए वक्तव्य का वीडियो भी अपलोड किया है। इसमें वह पुलिस वालों को वर्दी की इज्जत करने की बात कह रहे हैं। साथ ही भाजपा की सरकार को कर्ज लेकर घी पीने के सिद्धांत पर चलने वाली बताकर जनता से पूरी तरह मुंह मोड़ लेने वाला कहा। बीजेपी ने एमपी को भ्रष्ट, कलंकित प्रदेश बनाया
कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि भाजपा ने मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार करके इसे कलंकित प्रदेश बना दिया है। आज प्रदेश का युवा भटक रहा है, उनका भविष्य अंधेरे में है। उनके समक्ष बड़ी चुनौती है। वह बोले कि बीजेपी बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। खाद-बीज के भाव बढ़ रहे हैं। लेकिन किसान की उपज के भाव नहीं बढ़ रहे। बीजेपी इसकी बात नहीं करती है। समय बदलेगा, सत्य की जीत होगी
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। कल समय बदलेगा और सत्य की जीत होगी। छिंदवाड़ा में बिजली से लेकर सिंचाई, पानी सब तरह की व्यवस्था करने का काम किया गया है। जनता को पेट्रोल नहीं मिल रहा
एक्स पर कमलनाथ ने यह भी लिखा है कि छिंदवाड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि जनता को पेट्रोल ही नहीं मिल पा रहा। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता के साथ हर स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है और जानबूझकर क्षेत्र को विकास योजनाओं से दूर किया जा रहा है। प्रदेश सरकार करोड़ों रुपया इवेंट पर खर्च कर रही है। लेकिन विकास योजनाओं, नौजवानों को रोजगार देने, किसानों को फसल का उचित मूल्य देने और महिलाओं को सुरक्षा देने पर कोई खर्च नहीं किया जा रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *