अमृतसर | डीएवी कॉलेज के शिक्षकों ने 2 पीरियड की हड़ताल कर धरना दिया। यह धरना शिक्षकों की मांगों की लगातार अनदेखी के विरोध में चल रहे आंदोलन का हिस्सा था। स्थानीय इकाई पीसीसीटीयू के अध्यक्ष डॉ. विकास भारद्वाज ने कहा कि 7वें वेतन आयोग के लाभों से लगातार वंचित रखा जाना शिक्षकों को गहरे रूप से हतोत्साहित कर रहा है। शिक्षकों को अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। सचिव प्रो. आशु विज ने बताया कि 1925 पदों पर नियुक्त शिक्षकों को अभी भी केवल मूल वेतन पर पीएफ लाभ दिए जा रहे हैं, जो विश्वविद्यालय के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने इसे आर्थिक अन्याय बताया और शीघ्र सुधार की मांग की। डीएवी कॉलेज कॉर्डिनेशन कमेटी के समन्वयक डॉ. बीबी यादव ने इस आंदोलन को पूरे डीएवी संस्थानों में चल रहे समन्वित आंदोलन का हिस्सा बताया और चेतावनी दी की मांगों की अनदेखी जारी रही, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। डॉ. गुरदास सिंह सेखों ने कहा कि बार-बार स्मरण पत्रों के बावजूद प्रशासन की चुप्पी को जानबूझकर शिक्षकों की आवाज दबाने का प्रयास माना जा रहा है।