टीम गणेशा ग्लैडियेटर्स वाईपीएल- 8 की विजेता बनी, आठ टीमों ने लिया था भाग

मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा ने तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता वाईपीएल- 8 युवा प्रीमियर लीग का आयोजन किया। जिमखाना क्लब में 6 से 8 दिसंबर तक चली प्रतियोगिता में 8 टीमों के 104 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 12 लीग मैच, 2 सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला गया। साथ ही सेमीफाइनल के बाद मंच के सदस्यों व प्रेस क्लब के सदस्यों के बीच एक फ्रेंडली मैच भी खेला गया, जिसका दोनों पक्षों के खिलाड़ियों ने खूब आनंद लिया। फाइनल मैच टीम बालाजी चैलेंजर्स व गणेशा ग्लैडियेटर्स के बीच खेला गया। टीम गणेशा ग्लैडियेटर्स वाईपीएल- 8 की विजेता बनी। यह कार्यक्रम मंच के खेलकूद प्रभारी प्रवीण शर्मा व विवेक टिबड़ेवाल, नीरज अग्रवाल, सन्नी केडिया,गौरव विजय, युवा शुभम अग्रवाल व वाईपीएल कमेटी सदस्य रवि गोयल, हिमांशु कनोड़िया व राघव जालान के प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *