टीवी एक्टर किंशुक वैद्य और उनकी पत्नी दीक्षा नागपाल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी। इस पोस्ट में उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों ने एक छोटे बच्चे के जूते पकड़े हुए हैं। साथ में कैप्शन लिखा, “हम जिंदगी के नए फेज में कदम रख रहे हैं… हमारी लव स्टोरी अब और भी प्यारी हो गई।” बता दें कि किंशुक और दीक्षा की सगाई अगस्त 2024 में हुई थी। इसके कुछ महीने बाद दोनों ने 22 नवंबर 2024 को अलीबाग में प्राइवेट वेडिंग की थी। शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। उस मौके पर किंशुक ने क्रीम और रेड कलर की शेरवानी पहनी थी, जबकि दीक्षा पारंपरिक महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आई थीं। टेलीचक्कर को दिए पुराने इंटरव्यू में किंशुक ने अपनी पत्नी के साथ रिश्ते को लेकर कहा था, “हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं। हम पहले अच्छे दोस्त थे और मैंने अपनी लाइफ पार्टनर अपने बेस्ट फ्रेंड में ही पाई। दोस्त में प्यार और पार्टनर मिलना सबसे खूबसूरत एहसास है। हमारा प्रपोजल बहुत अचानक हुआ था और हमने इसे बहुत सिंपल तरीके से सेलिब्रेट किया।” किंशुक कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, वहीं दीक्षा एक प्रोफेशनल कोरियोग्राफर हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करते रहते हैं। किंशुक वैद्य को चाइल्ट एक्टर के तौर टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ से पहचान मिली थी, जिसमें उन्होंने संजू का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में काम किया, जिनमें ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘कर्ण संगिनी’, ‘वो अपना सा’ और ‘राधा कृष्ण’ जैसे सीरियल शामिल हैं। किंशुक ने धार्मिक नाटकों में भी अभिनय किया है और दिल्ली की लव कुश रामलीला में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। किंशुक का जन्म 5 अप्रैल 1991 को हुआ था।


