राजनांदगांव| ग्राम टेडे़सरा के मिडिल स्कूल की शिक्षिका पारूल चतुर्वेदी को रायपुर के वृंदावन हॉल में शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा सशक्त नारी सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें डीईओ रायपुर विजय खंडेलवाल के हाथों यह सम्मान शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में उन्हें दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा, निधि चंद्राकर, जागेश्वरी मढ़रिया मेश्राम एवं समाजसेवी सुनीता शर्मा उपस्थित थे। अंग्रेजी विषय की शिक्षिका पारुल चतुर्वेदी शिक्षकीय कार्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़कर भाग लेती हैं। स्कूल के विद्यार्थियों और साथ ही साथ आसपास के गांव के बच्चों को भी संगीत की शिक्षा कई वर्षों से दे रही हैं। उन सभी विद्यार्थियों को प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ के माध्यम से परीक्षा भी दिलवा रही है। पारुल चतुर्वेदी की इस सफलता के लिए गांव के सरपंच खिलेश्वर साहू, समस्त ग्रामवासी, पालक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष जताया है।