टेली कंसल्टेंसी में जिला राज्य में चौधे स्थान पर:राज्य सरकार का एक साल पूरा होने पर लगे आरोग्य शिविरों में मिली उपलब्धि

राज्य सरकार का एक साल पूरा होने पर लगाए गए मुख्यमंत्री आयुष्यमान आरोग्य शिविरों में जिले को उपलब्धि हासिल हुई है। इन शिविरों में टेलीकंस्लटेंसी यानी ऑनलाइन हेल्थ एडवाइस देने के मामले में जिला राज्य में चौथे स्थान पर रहा।
जिले के पांच स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए गए इन शिविरों में ऑनलाइन तरीके से हेल्थ संबंधी एडवाइस चाहने वाले रोगियों को बेहतरीन टेली कंसल्टेंसी सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इससे जिला राज्यस्तर पर चौथे स्थान पर रहा। अब मंगलवार को भी पांच केंद्रों पर शिविर लगाए जाएंगे।
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि रविवार को श्रीगंगानगर के हिंदुमलकोट, श्रीकरणपुर के खरलां, पदमपुर के रत्तेवाला, सादुलशहर के मन्नीवाली एवं सूरतगढ़ के बख्तावरपुरा में शिविर लगाए गए। यहां विभिन्न रोगों के डॉक्टरों ने सेवाएं दी।शिविरों में 37 तरह की जांच सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की जांच एवं कैंसर आदि की स्क्रीनिंग की गई। वहीं गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज हाइपरटेंशन व अंधता के रोगियों को स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *