गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में दोदांग मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टैंकर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर की है। युवक ने हेलमेट नहीं पहना था और सिर पर चोट लगने से उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान पनसो निवासी दुर्गेश उरांव के रूप में हुई है। वह बंधन उरांव का पुत्र था। दुर्गेश कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश के ईंट भट्ठे से काम कर वापस लौटा था। सामने से आ रहे टैंकर ने मारी टक्कर दुर्गेश अपने जीजा की बाइक से घाघरा से गुमला की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर बुरी तरह से जख्मी हो गया। सड़क पर खून बिखर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।