भास्कर न्यूज | अमृतसर टैक्सटाइल मैैन्यूफेक्चर्स एसोसिएशन की ओर से भारतीय व्यापार मंडल के सहयोग से टीएमए कार्यालय में शनिवार को ‘साइबर सिक्योरिटी फॉर एमएसएमई उद्योग’ विषय पर सेमिनार करवाया गया। इसमें साइबर कलस्टर फॉर एमएसएमई की प्रमुख सलाहकार ईशा ठाकुर ने कहा है कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए उद्योगपति किसी को भी पासवर्ड न बताएं। अपना पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें। इंटरनल-एक्सटरनल इंटरनेट सिक्योरिटी सिस्टम लागू करते हुए किसी भी कीमत पर सूचनाएं लीक न होने दें। अपने डाटा सुरक्षित रखने के लिए किसी पब्लिक वाई फाई व पेनड्राइव का इस्तेमाल न करें। उन्होने कहा कि हैकर का काम ही लोगों के दिमाग को हेक करना है। जब भी कोई इस तरह का फेक मैसेज अथवा काल आएं, संयम से काम लेते हुए ऐसे कॉल्स व मैसेज को अनदेखा करें। देश-विदेश में बैठे हैकर्स लोगों के दिमाग को हेक करने मेंं लगे हुए हैं। ऐसा करने से पहले वे किसी तरह मैसेज, काल अथवा अन्य तरीके से पहले लोगों से फाइनेशलस सूचनाएं इकत्रित करते हैं, पासवर्ड अथवा पिन हासिल करने का प्रयास करते हैं। उद्योगपतियों को अलर्ट रहते हुए उनके इन प्रयासों को विफल करना चाहिए। कभी भी मैसेज पढ़ते अथवा काल सुनते ही कोई भी फैसला तुरंत जल्दबाजी में न लें, क्योंकि न तो बैंक अथवा न ही अन्य कंपनियां लोगों से उनके अकाउंट पासवर्ड, पिन इत्यादि मोबाइल के माध्यम से मैसेज अथवा काल कर मांगती हैं। इसलिए ऐसे साइबर फ्राड क्राइम से बचने के लिए सदैव जागरूक रहते हुए सावधानियों को बरतते रहे। उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी अनपढ़ता फैली हुई है। अनपढ़ विशेषकर ग्रामीण इलाकों के कई लोग अभी भी अनपढ़ होने के चलते हैकर्स का आसानी से शिकार हो जाते हैं। उनके झांसे मेंं आकर लाखों रुपए लूटा देते हैं। डिजीटल अरेस्ट फ्रॉड इसी का नतीजा है। इससे पहले साइबर क्राइम विंग की एसएचओ राजबीर कौर ने भी उद्यमियों को जागरूक रहने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भी जागरुकता फैलाने के लिए अभियान जारी है। इससे पहले एसोसिएशन के प्रधान दीपक खन्ना, महासचिव राजीव खन्ना, भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश प्रधान राजीव अनेजा, राजीव दुग्गल इत्यादि ने ईशा ठाकुर व राजबीर कौर को सम्मानित भी किया। इस मौके पर मंडल के पदाधिकारी डा. सुरेश सूद, रोटेरियन मनजीत सिंह, उद्योगपति दीपक राय मेहरा, राज कुमार महाजन मौजूद थे।