टोंक में तेज गर्मी और मौसम विभाग के आगामी दिनों में हीट वेव की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ. सौम्या झा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया है। यह रहेगा समय
आदेश में बताया कि जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अब स्कूल का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक रहेगा। यह समय परिवर्तन 26 अप्रैल 2025 से प्रभावी रहेगा और सत्रांत तक लागू रहेगा। डीईओ ने की थी सिफारिश
टोंक जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। दोपहर के समय लू चलने की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है। इसके लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ) ने भी सिफारिश की थी। यह समय परिवर्तन केवल कक्षा 8वीं तक के छात्र- छात्राओं के लिए लागू होगा। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं, स्कूल स्टाफ और चल रही परीक्षाओं का समय पूर्ववत ही रहेगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।