बुरहानपुर-खड़कोद मार्ग पर बुधवार शाम करीब 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बाइक सवार युवक को गन्ने से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार, बुरहानपुर-खड़कोद मार्ग पर गुप्तेश्वर मंदिर के आगे ग्राम अंजन बलड़ी निवासी योगेश पिता इंदल चौहान 30 बाइक एमपी 68-एमए 0410 से रोड क्रॉस कर रहा था, तभी उसे गन्ने से भरे ट्रक ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर शिकारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। मामले की जांच की जा रही है। युवक ढाबे पर काम करता था और जैनाबाद से वापस अपने गांव लौट रहा था। युवक विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। टीआई कमल सिंह पंवार ने कहा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।