मैहर में प्रधान आरक्षक को एसपी सुधीर अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है। प्रधान आरक्षक पर लवलेश मिश्रा पर ट्रक चालक से मारपीट और अन्य फरियादी से गाली-गलौज और मारपीट का आरोप है। वैसे, प्रधान आरक्षक लवलेश मिश्रा अपनी कार्यशैली से विवादों में रहा है। कुछ महीने पहले नादन देहात थाना में पोस्टिंग के दौरान हाइवे पर ट्रक चालक सोमदत्त साकेत के साथ मारपीट की थी। इसके बाद एसपी ने ट्रांसफर ताला थाने में कर दिया था। लवलेश का मूल पद चालक का है। ताला थाना में भी बीते दिनों लवलेश ने चोरी की शिकायत ले कर गए शिवकुमार पटेल नामक पीड़ित के साथ मारपीट की थी। पीड़ित की आंख में गंभीर चोट आई थी। दोनों ही मामलों को संज्ञान में लेते हुए एसपी सुधीर अग्रवाल ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से प्रधान आरक्षक को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।