सतना-मैहर बाइपास मार्ग पर गुरुवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार नाबालिग की मौत हो गई। उसे ट्रक ने कुचल दिया था, पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार, कोलगवां थाना क्षेत्र के सतना-मैहर बाईपास स्थित जायसवाल पेटोल पंप के पास गुरुवार दोपहर को ट्रक की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। मृतक की पहचान देव सिंह परिहार (16) निवासी जमुना कॉलोनी पंजाबी मोहल्ला डालीबाबा, सतना के रूप में हुई है। वह स्कॉलर्स होम स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। स्थानीय लोगोंं ने बताया कि, बाईपास मार्ग पर ट्रक (MP21G2691) डीजल भरवा कर निकला ही था, इस दौरान बाइक (MP19MM1635) पर सवार देव सिंह उसकी चपेट में आ गया। उसकी बाइक ट्रक के पहियों के नीचे आ गई थी। लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी, इसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।