ट्रम्प टैरिफ पर बवाल, कांग्रेस बोली-यह WTO नियमों का उल्लंघन:राहुल गांधी बोले- खुशी हुई कि ट्रम्प सच बोले: सबको पता है भारतीय इकोनॉमी मर चुकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा की है। इसके बाद से ही कांग्रेस समेत कई पार्टियों से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी कहे जाने पर कहा कि मुझे खुशी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने फैक्ट बताए हैं। पूरी दुनिया जानती है कि भाजपा ने अडाणी की मदद के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। राहुल ने कहा कि ट्रम्प सही कह रहे हैं। मेरा मतलब है, प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारत की इकोनॉमी डेड है। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तर्क दिया कि ये विश्व व्यापार संगठन के नियमों का सीधा उल्लंघन हैं। कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने कहा कि शायद PM इससे डर गए होंगे, इसलिए वे इसकी जवाबदेही नहीं लेना चाहेंगे। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि रूस से तेल खरीदने पर भारत को एडीशनल पेनाल्टी का सामना करना पड़ेगा। पढ़िए किसने क्या-क्या कहा… ——————————————— ये खबर भी पढ़ें… भारत-अमेरिका में 6 महीने बाद भी ट्रेड डील क्यों नहीं: भारत एग्रो-डेयरी सेक्टर में छूट को तैयार नहीं भारत और अमेरिका के बीच फरवरी में ट्रेड डील पर बातचीत शुरू हुई थी। यानी 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन दोनों देश अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं। अमेरिका, भारत के एग्री और डेयरी सेक्टर में एंट्री चाहता है, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है। इसके अलावा भारत अपने छोटे और मंझोले उद्योगों (MSME) को लेकर ज्यादा सावधानी बरत रहा है। अभी भारत पर अमेरिका ने 10% टैरिफ लगा रखा है। पढ़ें ट्रेड डील न हो पाने की 4 संभावित वजहें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *