ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने अमेरिका से 50% टैरिफ को लेकर तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात करने से इनकार कर दिया है। ट्रम्प ने कहा, ‘लूला जब चाहें, मुझसे बात कर सकते हैं।’ लूला ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। लूला ने कहा कि वह टैरिफ पर बात करने के लिए ट्रम्प को कॉल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए ब्राजील विश्व व्यापार संगठन (WTO) का सहारा लेगा। राजधानी ब्रासीलिया में एक कार्यक्रम के दौरान लूला ने कहा, मैं ट्रम्प को कॉल नहीं करूंगा, क्योंकि वह बात नहीं करना चाहते। लेकिन मैं शी जिनपिंग को कॉल करूंगा, मैं प्रधानमंत्री मोदी को कॉल करूंगा। पुतिन को नहीं करूंगा; क्योंकि वह अभी यात्रा नहीं कर सकते, लेकिन मैं कई राष्ट्रपतियों से बात करूंगा। ट्रम्प ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाया अमेरिका ने हाल ही में ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाया है। ट्रम्प प्रशासन के मुताबिक यह टैरिफ पूर्व राष्ट्रपति जाइर बोल्सोनारो के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के चलते लगाया गया है। ट्रम्प ने बोल्सोनारो के खिलाफ कार्रवाई को विचहंट, यानी बदले की कार्रवाई बताया है। बोल्सोनारो पर 2022 के चुनाव हारने के बाद तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप है। इसके चलते वॉशिंगटन और रियो डी जेनेरो के बीच रिश्ते और बिगड़ गए हैं। बोल्सोनारो पर 8 जनवरी 2023 को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में हुए दंगों के लिए कथित रूप से तख्तापलट की कोशिश का आरोप है। ट्रम्प की मांग- बोल्सोनारो का मुकदमे खत्म हो ट्रम्प ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि ब्राजील में फ्री इलेक्शन पर हमला हो रहा है और अमेरिकी लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को कंट्रोल किया जा रहा है। इस वजह से 1 अगस्त 2025 से ब्राजील से अमेरिका आने वाले सभी उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो एक सम्मानित नेता हैं। उनके साथ जो व्यवहार किया, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मनाक है। यह मुकदमा तुरंत खत्म होना चाहिए। उन्होंने ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बोल्सोनारो को अगले चुनाव में भाग लेने से रोकने और ट्रम्प के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल और रंबल पर सेंसरशिप आदेशों का भी जिक्र किया।