जालंधर | ट्रस्ट महाकाली मंदिर श्री देवी तालाब मंदिर में भक्तों की ओर से भजन संध्या का आयोजन श्रद्धापूर्वक किया गया, जिसमें विद्वानों ने विधिवत पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। पूजन के बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में राहुल खन्ना एंड पार्टी ने ‘माता रानिये घर साडे आ’, ‘हे दुःख भंजन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार’ व अन्य भजनों का गुणगान करके भक्तिमय माहौल बनाया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधकों ने भजन पार्टी को सम्मानित किया। यहां अशोक सोबती, योगेश्वर शर्मा, दिनेश सागर, चंद्र मोहन ढींगरा, संजीव साहनी, नरिंदर शर्मा व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।