भास्कर न्यूज | लुधियाना गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान दर्शन सिंह व अवतार सिंह डीएस की अध्यक्षता में एडीसीपी-4 मनदीप सिंह संधू से मुलाकात कर ट्रांसपोर्ट नगर से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि जिस तरह पहले संधू ने निजी रुचि लेकर ट्रांसपोर्ट नगर में कैमरे लगवाकर सुरक्षा पुख्ता की थी, उसी तरह अब पुलिस चौकी की मांग भी जल्द पूरी होगी। प्रेस सचिव जगदीश सिंह जस्सोवाल ने बताया कि कैमरे लगने से इलाके में अपराध लगभग खत्म हो गए थे। प्रतिनिधिमंडल में रिंकू कालड़ा, मेजर जीत सिंह, सरवजीत सिंह, सरबजीत सिंह, बेअंत सिंह, प्रभजीत सिंह, रणबीर सिंह राजू, विजय तनेजा, अमरदीप सिंह टिवाणा व बीएल शाह सहित अन्य ट्रांसपोर्टर शामिल रहे।